होमताजा खबरBihar News : बिहार में 422 बीडीओ को मिली नयी गाड़ी, बेहतर...

Bihar News : बिहार में 422 बीडीओ को मिली नयी गाड़ी, बेहतर कार्य करने वाले 38 बीडीओ हुवे सम्मानित

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार (Bihar) अभियान को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने को लेकर शनिवार को ऊर्जा स्टेडियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान 422 प्रखंडों के बीडीओ को नये वाहन दिये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया.

इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2024-25 एवं 2025-26 को मिलाकर कुल 12,66,842 आवास की स्वीकृति मिली है. इसमें 10,52,594 लाभुकों को प्रथम, 488107 को दूसरी तथा 1,77,053 लाभुकों तीसरी किस्त की राशि का भुगतान किया गया. इस दौरान बताया गया कि 81,83,511 लाभुकों का नाम सर्वेक्षण के बाद आवास प्लस सूची में शामिल किया गया.

बेहतर कार्य करने वाले 38 बीडीओ सम्मानित

बीते वित्तीय वर्ष और वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में बेहतर कार्य करने वाले 38 प्रखंडों के बीडीओ को सम्मानित किया गया. इसमें रानीगंज, कलेर, नवीनगर, अमरपुर, मटिहानी, पीरपैंती, कोइलवर, ब्रह्मपुर, बिरौल, इमामगंज, कोचायकोट, खैरा, कॉकों, भभुआ, बरारी, खगड़िया, पोठिया, सूर्यगढ़ा, मधेपुरा, बेनीपट्टी, धरहरा, पारू, नूरसराय, अकबरपुर, चनपटीया, पंडारक, चिरैया, कसबा, दिनारा, मेहसी, कल्याणपुर, दरियापुर, शेखपुरा, तरियानी, परिहार, बड़हिया, त्रिवेणीगंज एवं पातेपुर बीडीओ शामिल हैं.

https://amzn.to/3Ep602M


ये भी पढ़ें..

राज्य स्तर पर दस बीडीओ ने किया बेहतर काम

बिहार में (Bihar) राज्य स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले विभूतिपुर, वैशाली, ठाकुरगंज, पंडौल, बेनीपुर, गोगरी, रफीगंज, छातापुर, रून्नीसैदपुर एवं मंझौलिय के बीडीओ को सम्मानित किया गया. आठ कर्मी भी सम्मानित हुए.

बिहार में 422 बीडीओ को मिली नयी गाड़ी

सूबे (Bihar) में 422 बीडीओ को नए वाहन दीये गए. जिनमे गया जिले को सबसे अधिक वाहन मिले, अरवल में तीन, औरंगाबाद, नवादा, गोपालगंज और बांका में दस-दस, अररिया, कैमूर, सुपौल और मधेपुरा में नौ-नौ, कटिहार व रोहतास में तेरह, किशनगंज, बक्सर, मुंगेर, जमुई, सहरसा में सात-सात, खगड़िया, जहानाबाद व लखीसराय में छह, पटना व सीवान को 18 वाहन मिले.

भोजपुर, भागलपुर, और पूर्णिया में 11, नालंदा व मुजफ्फरपुर में 15, वैशाली, सीतामढ़ी में 12, गया में 19, शिवहर में पांच, पश्चिम चंपारण, सारण व समस्तीपुर में 16, पूर्वी चंपारण में 22, दरभंगा में 14, मधुबनी में 17, बेगूसराय में 14, और शेखपुरा में दो वाहन मिले.

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, जीविका सीइओ, हिमांशु शर्मा, मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा, मिशन निदेशक जल-जीवन हरियाली प्रतिभा रानी, नंद किशोर शाह अपर सचिव, भानु प्रकाश अपर सचिव, मंजू प्रसाद संयुक्त सचिव, रवि कुमार संयुक्त सचिव आदि मौजूद थे.

 

 

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News