ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स अपनी नई ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी की नई ईवी MG Windsor Pro EV है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई ईवी का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें इस कार की झलक दिखाई गई है. एमजी विंसडर प्रो ईवी को भारतीय बाजार में कल यानी 6 मई 2025 को लॉन्च कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कार में आपको क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.
लुक्स और फीचर्स
इस कार के लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है. कार के ग्रिल और हेडलाइट में थोड़ा बदलाव किया गया है, जो कार को एक नया और फ्रेश लुक दे रहे हैं. इसके अलावा कार के कलर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. MG Windsor Pro EV के टीजर से पता चलता है कि इसमें Level-2 ADAS दिया जाएगा. कार में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बेहतर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, अपग्रेडेड 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिक्लाइन रियर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें..
- Second Hand luxury car : भारतीयों के मन को खूब भा रही ये सेकेंड हैंड लग्जरी कारें, BMW, मर्सिडीज से लेकर ऑडी तक की बढ़ी डिमांड
- Tata Altroz Facelift : आरामदायक और दमदार माइलेज वाली टाटा की नई Tata Altroz Facelift का टीजर जारी, जाने नई टाटा अल्ट्रोज का इंटिरियर और फीचर्स
सिंगल चार्ज में 460 किमी रेंज कवर करेगी MG Windsor Pro EV की बैटरी
MG Windsor Pro EV में पहले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बैटरी रेंज दी गई है. इसमें 50.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा. यह बैटरी सिंगल चार्ज में 460 किमी रेंज कवर कर सकती है
कितनी होगी कीमत
MG Windsor Pro EV की कीमत की बात करें तो यह तो कार के लॉन्च होने के बाद ही पता लगेगी लेकिन अनुमान लगाया जाए तो इस कार की कीमत 15 लाख से 17 लाख रुपये तक के बीच हो सकती है.