होमताजा खबरAnant Ambani Net Worth : Anant Ambani के महीने की सैलरी जानकर...

Anant Ambani Net Worth : Anant Ambani के महीने की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए अनंत अंबानी की कितनी है नेट वर्थ?

अनंत अंबानी का कुल नेट वर्थ (Anant Ambani Net Worth) कितना हैं? ये जानने से पहले ये जान ले कि उनके पिता मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं. इतना ही नहीं वह पूरे एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 108.3 बिलियन डॉलर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी हैं. आज हम आपको मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.

अनंत अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में भूमिका

रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार में अनंत अंबानी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अनंत अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में कुल 0.12 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह लगभग 80.5 लाख शेयरों के बराबर हैं. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऊर्जा क्षेत्र में काम करते हैं. वह रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के बोर्ड में काम करते हैं. अनंत अंबानी जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निदेशक भी हैं.

अनंत अंबानी की कुल संपत्ति

अनंत अंबानी की कुल संपत्ति (Anant Ambani Net Worth) की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 40 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये है. वहीं अनंत अंबानी की सैलरी की बात करें तो वह सालाना 4.2 करोड़ रुपये का वेतन लेते हैं.


ये भी पढ़ें..

दुबई और लंदन में घर

अनंत अंबानी के पास दुबई और लंदन में लग्जरी घर भी हैं. अनंत अंबानी के पास दुबई में पाम जुमेराह पर एक बड़ा विला है, जिसमें 10 बेडरूम, स्विमिंग पूल और निजी स्पा जैसी कई सुविधाएं हैं. इसके अलावा अनंत अंबानी के पास लंदन में भी एक बड़ा लग्जरी घर है.

2024 में राधिका मर्चेंट से शादी

अनंत अंबानी की शादी साल 2024 में राधिका मर्चेंट से हुई थी. राधिका मर्चेंट एंकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News