हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड कार निर्माता कंपनी द्वारा एंट्री लेवल SUV में हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को पेश किया जाता है. अब हुंडई ने अपनी इस एसयूवी के लाइनअप को बढ़ाते हुए हुंडई एक्सटर के दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. हुंडई एक्सटर के दो नए वेरिएंट के नाम हुंडई एक्सटर S Smart और हुंडई एक्सटर SX Smart है. दो नए वेरिएंट के लॉन्च होने से अब एक्सटर को खरीदने वाले लोगों को और भी ऑप्शन मिलेंगे. आइए जानते हैं नए वेरिएंट को कंपनी ने क्या नए फीचर्स के साथ पेश किया है.
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) के नए वेरिएंट की कीमत
Hyundai Exter S Smart के मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.62 लाख रुपये है. बात करें Hyundai Exter SX Smart की कीमत की तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.16 लाख रुपये है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की एक्स शोरूम कीमत 8.83 लाख रुपये है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.18 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें..
- 10 लाख के बजट में खरीदें ये 3 धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार, यहाँ देंखे अच्छी बैटरी, शानदार लुक्स और कई एडवांस फीचर्स वाली ईवी
- 1 लाख रुपये की इस मशीन से ऐसे होगी हर महीने 3 लाख की कमाई, आज ही शुरू करें ये बिजनेस
- Tata Tiago को ईएमआई पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जाने कितनी महंगी पड़ेगी कार
नए वेरिएंट में क्या है खास
Hyundai Exter के नए वेरिएंट में कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है. S Smart वेरिएंट में आपको स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED टेल लाइट्स, टायर प्रेशर, मॉनिटरिंग सिस्टम, 15 इंच के स्टाइल स्टील व्हील, रियर एसी वेंट्स और LED DRLs जैसे फीचर्स मिलेंगे.
SX Smart वेरिएंट में आपको पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 15 इंच के स्टाइल, स्टील व्हील, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलेंगे.