होमताजा खबरBuxar Bhagalpur Expressway : बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे को मिली सिक्स लेन की मंजूरी,...

Buxar Bhagalpur Expressway : बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे को मिली सिक्स लेन की मंजूरी, नई सड़क परियोजनाएं से बदलेगी बिहार की सूरत

बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे (Buxar Bhagalpur Expressway) सिक्स लेन बनेगा. बिहार में जल्द ही फोरलेन और सिक्सलेन सड़क परियोजनाएं शुरू होंगी. राज्य में पांच सड़क परियोजनाओं के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे. पीएम पैकेज 2015 के तहत सड़कों का निर्माण होगा.

पांच सड़क परियोजनाओं के लिए टेंडर जल्द

एनएच के पांच प्रोजेक्ट को फोरलेन बनाने के लिए जल्दी ही टेंडर निकलने वाले हैं.मंत्री नितिन नवीनने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना को भी जल्द मंजूरी देने का भरोसा दिया है. कुछ योजनाओं की डीपीआर बनाने का काम चल रहा है.


ये भी पढ़ें..

पटना रिंग रोड का पूर्वी भाग फोरलेन और सिक्सलेन का होगा

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने पीएम पैकेज 2015 के तहत एनएच 322 और एनएच 333 के साथ-साथ एनएच 1335 भागलपुर-बलझोर एक्सप्रेसवे और पटना रिंग रोड के पूर्वी भाग को फोरलेन और सिक्सलेन बनाने के लिए जल्द टेंडर निकालने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि एनएचएआई को सड़कों के फोरलेन और सिक्सलेन निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी करने का निर्देश दे दिया गया है.

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे सिक्स लेन का बनेगा

मंत्री नितिन नवीन ने यह भी बताया कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे (Buxar Bhagalpur Expressway) सिक्स लेन का बनेगा. इसकी डीपीआर भी जल्दी ही तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि दीदारगंज से सरिस्ताबाद तक एलिवेटेड सड़क परियोजना और कई राष्ट्रीय उच्च पथों के फोरलेन और सिक्सलेन चौड़ीकरण पर विस्तार से चर्चा हुई. इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News