भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए बिहार (Bihar) में सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. इसके साथ ही बिहार के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने को कहा गया है. सरकार पूरी तरह सतर्क है.
सोशल मीडिया की फर्जी खबरों पर रहेगी नजर
दरअसल बिहार सरकार (Bihar) ने सीमावर्ती जिलों में सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. लगातार सघन गश्ती करने को कहा गया है. सीएम ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें. सोशल मीडिया और अन्य हैंडल के जरिए फर्जी खबरों और अफवाहों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश है.
सीएम ने ये भी कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास है. सुरक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीना, डीजीपी विनय कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव अनूप कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
ये भी पढ़ें..
- बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे को मिली सिक्स लेन की मंजूरी, नई सड़क परियोजनाएं से बदलेगी बिहार की सूरत
- दिवाली और छठ के बीच हो सकते हैं विधानसभा के चुनाव, प्रवासी वोटोरो के लिए भाजपा का सियासी प्लान तैयार
- बिहार के सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी, पटना हाई कोर्ट समेत विधानसभा, विधान परिषद की बढ़ाई गई सुरक्षा
- सीट बंटवारे पर रहेगी नीतीश की नजर, पार्टी के नेताओं के साथ बनाया ‘सीक्रेट प्लान’