होमताजा खबरBihar News : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, भारत-पाक तनाव के बीच...

Bihar News : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, भारत-पाक तनाव के बीच सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए बिहार (Bihar) में सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. इसके साथ ही बिहार के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने को कहा गया है. सरकार पूरी तरह सतर्क है.

सोशल मीडिया की फर्जी खबरों पर रहेगी नजर

दरअसल बिहार सरकार (Bihar) ने सीमावर्ती जिलों में सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. लगातार सघन गश्ती करने को कहा गया है. सीएम ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें. सोशल मीडिया और अन्य हैंडल के जरिए फर्जी खबरों और अफवाहों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश है.

सीएम ने ये भी कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास है. सुरक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीना, डीजीपी विनय कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव अनूप कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.


ये भी पढ़ें..

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News