होमराजनीतिBihar Cabinet News: नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों...

Bihar Cabinet News: नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों के डीए में हो सकता है 4% का इजाफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet News) बुलाई है. बुधवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट की बैठक होगी. पुराना सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. दीवाली और छठ पर्व को लेकर पिछले दो सप्ताह से कैबिनेट की बैठक नहीं बुलाई गई है. जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet News) में सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों के डीए को लेकर अच्छी खबर आ सकती है.

महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का होगा इज़ाफा

सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों के डीए में इजाफा किया जा सकता है. डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी करने पर मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है. सरकारी सेवकों को और पेंशनधारियों को वर्तमान में 42 फीसदी महंगाई भत्ता का भुगतान होता है. सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मियो और पेंशनर को यह लाभ मिल रहा है. DA में चार फीसदी का इजाफा किया जाएगा. DA को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: अपने शिक्षा के आधार पर शुरू करे ये बिज़नेस और कमाए लाखो रुपए! 

5 लाख कर्मचारी और इतने पेंशन भोगी को फायदा

सरकार के फैसले के बाद बिहार के 5 लाख सरकारी सेवकों फायदा मिलेगा. जबकि इतने ही पेंशन भोगी इससे लाभान्वित होंगे. एक जुलाई 2023 से इसका आर्थिक लाभ मिलेगा. दिसंबर के सैलरी में एरियर दिया जाएगा. सरकारी सेवक और पेंशनधारी को चार फीसदी डीए का बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय कर्मचारियों को डीए मिलने के बाद यह इंतजार लंबा खीचता जा रहा है दशहरा बीता दिवाली निकला. छठ पर्व भी निकल गई.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 अक्टूबर को DA में इजाफा किया

केंद्रीय कर्मियों और पेंशनधारियों को DA में इजाफा पहले ही किया गया है. 18 अक्टूबर को मोदी कैबिनेट में यह फैसला लिया है. केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार त्योहारी तोहफा देते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जुलाई 2023 से लागू की है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News