अंशु मौर्या
द भारत: Bhojpuri news: मुंगेर में बनी हिन्दी फिल्म “लाल” के पोस्टर,गानों एवं ट्रेलर का विमोचन आज, इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित.
मुंगेर के जमालपुर स्थित गायत्री नगर के एक विवाह भवन में मुंगेर में बनी हिन्दी फिल्म “लाल” के पोस्टर, गानों एवं ट्रेलर का विमोचन फिल्म के कलाकारों एवं गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया. इस फिल्म का निर्माण मुंगेर में ही किया गया है जिसपर लगभग 35 लाख रुपए का खर्च आया है.
इस फिल्म को नक्सलबाद और सरकार की विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इस फिल्म में किस तरह से नक्सलियों द्वारा मुंगेर SP के0सी0 सुरेंद्र बाबू की हत्या की गई और किस तरह से नक्सलियों द्वारा कजरा थाना हथियार लूट कांड को अंजाम दिया गया है उसको दर्शाया गया है.
ये भी देंखे: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट! जेल जाने की आई नौबत
ये फिल्म 2 घंटे 15मिनिटों की है
इस फिल्म को संचु फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले डायरेक्ट नेहाल अहमद व प्रोड्यूसर सुजीत सुमन ने निर्माण किया है. जिसमे डायलोग राजीव कुमार पोद्दार, एक्शन प्रदीप साह, कोरियोग्राफर प्रीतम अधिकारी, म्यूजिक संजीव तनहा, गायक आलोक कुमार व शबनम ने दी है और इस फिल्म में श्यामा राणा, त्रिशा खान, आलोक कुमार, अजित विक्रम, अमरदीप आदि ने मुख्य किरदार निभाए है. ये फिल्म 2 घंटे 15मिनिटों की है.