Patna Metro Rail Design: पटना मेट्रो को उसका लोगो मिलने में अभी भी कुछ दिन बाकी हैं. मेट्रो के लोगो के लिए बिहार के साथ ही पड़ोसी राज्यों झारखंड, युपी, दिल्ली, मुंबई तथा देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 7500 लोगो के डिजाइन आए हैं, जिनकी स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है.
प्राप्त हुए डिजाइन में
प्राप्त हुए डिजाइन में दो हजार डिजाइन सिर्फ पटना शहर से आए हैं. इतनी अधिक संख्या में डिजाइन के आवेदन आने से अंतिम चयन में विलम्ब हो रहा है फिर भी दिवाली या नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पटना मेट्रो का लोगो फाइनल होने की उम्मीद है.
पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी) के द्वारा लोगो डिजाइन प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें आठ से 23 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे. डिजाइन की स्क्रीनिंग का काम पूरा करने के लिए मेट्रो अधिकारियों के साथ पटना निफ्ट और कला एवं शिल्प विश्वविद्यालय के सदस्यों की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है.
Patna Metro Rail Design: आवेदनों को कई स्तरों पर परखा जा रहा है. इन सभी लोगो मे से तीन लोगो का चयन किया जाएगा, जिसमें से एक लोगो पटना मेट्रो का बनेगा. इन सारे लोगो मे जिसके लोगो का चयन होगा, उसे बनाने वाले को प्रथम विजेता के तौर पर 50 हजार रु. दिए जाएंगे, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले को 25 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रु. दिए जाएंगे.