Public court: आज से एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू किया है. बता दें कि इस समय जनता दरबार का कार्यक्रम चालू है. CM नीतीश कुमार लोगों की परेशानियों को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार
मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य, साइंस टेक्नोलॉजी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों के साथ-साथ पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण की भी शिकायत सुन रहे हैं.
आपको बता दे की
Public court: आपको बता दे की पटना में लगे जनता दरबार में आने के लिए आवेदक को पहले से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद समय मिलने पर ही जनता दरबार में आना हैं. आज सुबह 10 बजे से सीएम नीतीश कुमार लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं और यह कार्यक्रम अगले 4-5 घंटे तक चलेगा.
निवेश के नाम पर रकम देने वाले लोग इसे एफडी की तरह देख रहे थे. उन्हें लग रहा था कि वह पैसा एक स्कीम में जमा कर रहे हैं और उस पैसे से खरीदी गई जमीन की कीमत बढ़ने या उसे कॉलोनी के रूप में बनाकर बेचने के बाद वह अपना मुनाफा काट सकते हैं.