IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने एक बार फिर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंप दी है. चेन्नई (Chennai Super Kings) 8 मुकाबले खेलकर केवल 2 मैच जीत दर्ज कर सकी थी. अब बचे हुए मैचों में एक बार फिर से एमएस धोनी कप्तानी करते नजर आएंगे.
Chennai Super Kings की प्रेस रिलीज के मुताबिक, रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और धोनी से चेन्नई टीम का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है. धोनी ने टीम के हित में ये अपील स्वीकारी है और खुद कप्तानी संभालने का फैसला लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला रविवार यानी 1 मई को है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरेगी, तब महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें..
- CSK Vs GT IPL: अहमदाबाद में बजा गुजरात का डंका, 35 रन से हारी चेन्नई, गिल ने जमाया शतक
- Gujarat vs Chennai : CSK या GT आज कौन टीम होगी प्लेऑफ से बाहर, पिच रिपोर्ट से लेकर जाने दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई में लगेगा रनों का ढेर या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जानें ओपनिंग IPL मैच की पिच रिपोर्ट
जडेजा की हो रही थी आलोचना
रवींद्र जडेजा आमतौर पर IPL में अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन कप्तानी के दबाव में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ऐसे में जडेजा की काफी आलोचना हो रही थी. पर किसी को यकीन नहीं था कि सर रवींद्र जडेजा इतना बड़ा फैसला ले सकते हैं.
चौथी बार बदला चेन्नई का कप्तान
जडेजा की कप्तान छोड़ने के बाद धोनी दूसरी बार टीम की कप्तान संभालेंगे. 33 साल के जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ हैं. 24 मार्च को धोनी ने अचानक उन्हें कप्तानी सौंपने का ऐलान किया था. तब जडेजा चेन्नई के तीसरे कप्तान बने थे. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे.
40 साल के धोनी 2008 से चेन्नई के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.