Friday, May 3, 2024
होमखेल/कूदCSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई में लगेगा रनों का ढेर या...

CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई में लगेगा रनों का ढेर या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जानें ओपनिंग IPL मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक दूसरे से लोहा लेने वाले हैं. (CSK vs RCB Pitch Report) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है. 22 मार्च यानी शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी.

उम्मीद है दोनों टीमों के बीच मुकाबले की टक्कर होने वाली हैं। दोनों फ्रेंचाइजी जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी. एक जगह महेंद्र सिंह धोनी होंगे. तो दूसरी जगह विराट कोहली. दोनों टीमों का फैनबेस भी कमाल का है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक ओपनिंग मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final: भारत का पलड़ा भारी, लेकिन अनुभव में आस्ट्रेलिया आगे, तीन तरीके से समझिए किसमे कितना है दम!


एमए चिदंबरम पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच (CSK vs RCB Pitch Report) स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है. गेंद इस पिच पर काफी स्लो रहती है और फंसती भी है, जिसका फायदा स्पिनर्स को बखूबी मिलता है. बल्लेबाजों को यहां बड़े ध्यान से बैटिंग करनी होती है. वह एक बार यहां टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकते हैं.

पिछले आईपीएल सीजन की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन था. जो भी टीम यहां टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी करने को देखती है. पहले गेंदबाजी कर टीम विरोधियों को कम से कम स्कोर पर सीमित करने की कोशिश करती है. इसके अलावा उन्हें एक क्लियरिटी भी मिल जाती है कि उन्हें कितने रन बनाने हैं. इस मैदान पर आईपीएल इतिहास में सिर्फ 4 बार ऐसा हुआ है जब 200 से ज्यादा रन बनाए हों.

दोनों टीमें इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी , मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

The Bharat
The Bharathttp://www.thebharatnews.net/
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular