होमपटनाTej Pratap Yadav divorce case: ऐश्वर्या ने कोर्ट में कहा- पति के...

Tej Pratap Yadav divorce case: ऐश्वर्या ने कोर्ट में कहा- पति के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं, तेज बोले- मुझे नहीं रहना

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav divorce case) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में काउंसिलिंग हुई. जस्टिस आशुतोष कुमार ने दोनों को साथ रहने के लिए समझाया. हालांकि दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका.

पिता के साथ पहुंची ऐश्वर्या तो मां के साथ तेज प्रताप

Tej Pratap Yadav divorce case: दोपहर 2 बजे ब्लैक और ग्रे कलर की साड़ी में ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ कोर्ट पहुंची थीं. वहीं, मैरून कलर के टी शर्ट और ब्लू जींस में तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के साथ आए थे. दोनों ने एक-दूसरे को देखा, पर किसी ने एक-दूसरे की तरफ एक भी कदम नहीं बढ़ाया.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएगी 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

वकीलों की एक कमेटी बना दी गई

सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट के अंदर ऐश्वर्या ने तेज प्रताप के साथ रहने पर हामी भर दी. यानी वह साथ छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं, जब कोर्ट ने तेज प्रताप से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सीधे मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के वकीलों की एक कमेटी बना दी गई. जो दो सप्ताह के अंदर कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देगी.

बता दें कि तेज प्रताप ने ही कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई है. इसके बाद राय ने हाईकोर्ट में उनकी संपत्ति और आय का सही आकलन करने का आग्रह किया था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News