द भारत: लखीसराय से शेखपुरा के बीच 19 से 21 फरवरी तक इंटरलॉकिंग का काम हाेगा. इसको लेकर ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक रहेगा. इसको लेकर कई ट्रेनों के परिचालन रद्द कर दिया गया है. कई के रूट भी बदले गए हैं. ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटे भी किया गया है. विक्रमशिला सहित 21 ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी. जनसेवा व मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी. गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया के बदले भागलपुर से ही खुलेगी.
जबकि मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस किऊल के बदले जमालपुर तक ही रहेगी. वहीं शुक्रवार को मालदा डिवीजन में जंगीपुर रोड एवं अहिरन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगा. जिसके कारण 03439 आजिमगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. 18 फरवरी काे अंग एक्सप्रेस बर्धमान-रामपुरहाट-साहिबगंज के रास्ते जाएगी.
ये ट्रेनें मुंगेर-बराैनी-मोकामा के रास्ते चलेंगी:
आनंद विहार टर्मिनल-मालदा (13430) : 18 फरवरी भागलपुर-सूरत (22948) : 20 फरवरी सूरत-भागलपुर (22947) : 18 फरवरी भागलपुर-एलटीटी दादर (12335) : 19 व 21 फरवरी एलटीटी-भागलपुर दादर (12336) : 19 फरवरी विक्रमशिला (12367, 12368) : 19 व 20 फरवरी हमसफर (12349) : 20 फरवरी मालदा-दिल्ली (13413) : 20 फरवरी दिल्ली-मालदा (13414) : 18 फरवरी मालदा-दिल्ली (13483) : 19 फरवरी दिल्ली-मालदा (13484) : 19 फरवरी अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक (13424) : 18 फरवरी भागलपुर-आनंद विहार (22405) : 21 फरवरी आनंद विहार-भागलपुर (22406) : 20 फरवरी ब्रह्मपुत्र मेल (15658) : 18 से 20 फरवरी ब्रह्मपुत्र मेल (15657) : 18 से 20 फरवरी
रद्द की गईं ट्रेनें: मालदा-पटना इंटरसिटी (13415) : 19 फरवरी
पटना-मालदा इंटरसिटी (13416) : 20 फरवरी
जनसेवा (13419) : 19 से 21 फरवरी
जनसेवा (13420) : 19 से 21 फरवरी
शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेन: मालदा-किऊल एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी (13409) : 19 से 21 फरवरी
किऊल-मालदा एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी (13410) : 19 से 21 फरवरी
हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी (13023) : 18 से 20 फरवरी
हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी (13024) : 19 से 21 फरवरी
रामपुरहाट-गया पैसेंजर जमालपुर से लौटेगी (05407) : 18 से 21 फरवरी