होमअपराधRJD विधायक के बेटे ने दी सरकारी रायफल के साथ पोज, FB...

RJD विधायक के बेटे ने दी सरकारी रायफल के साथ पोज, FB पर फोटो शेयर करते ही मच गया बवाल 

खगड़िया में RJD विधायक रामवृक्ष सदा के बेटे की सरकारी रायफल के साथ फोटो सामने आई है. उसने इन तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है कि वो लड़ रहे हैं ताकि हमपर राज कर सकें. हम लड़ रहे हैं ताकि खुद पर नाज कर सकें.

ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की अगली किस्त के लिए इस तारीख से पहले करवा लें ई-केवाईसी!

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद भी पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. रामवृक्ष सदा अलौली विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक हैं. उन्हें सरकार की तरफ से बॉडीगार्ड मिला है. उसी बॉडीगार्ड के रायफल के साथ विधायक के बेटे रामनंदन सदा ने खूब पोज दिए.

इधर, सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार रामनंदन और RJD पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं. कोई इसे जंगलराज बता रहा, तो कोई सवाल कर रहा कि यह आतंक कब खत्म होगा.

बॉडीगार्ड की रायफल लेकर खिंचवाई फोटो

रामनंदन सदा ने 7 मार्च को सरकारी रायफल के साथ अलग-अलग पोज में तस्वीर खिंचवाई. कभी वो रायफल को ऊपर उठाते दिखे तो कभी नीचे. कभी एक हाथ में रायफल तो दूसरा हाथ जींस की जेब में रखते दिखाई दिए. विधायक के बेटे की इन तस्वीरों पर फेसबुक यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने लिखा विधायक के बेटे की इस तरह हथियार लहराती तस्वीर, उनकी मानसिकता को दर्शाती है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

राजद विधायक के बेटे की हथियार लहराते तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. विजय यादव नाम के फेसबुक यूजर्स ने अपने अकाउंट से विधायक के बेटे रामनंदन सदा उर्फ रामानंद राज की कई तस्वीर पोस्ट की और उसे आतंकवाद बताया.

कुछ लोगों ने कहा कि विधायक जी के बेटे हैं, कुछ मत कहिए. एक यूजर्स ने तस्वीर पोस्ट करने वाले को मानसिक रूप से बीमार बताया. बता दें कि रामवृक्ष सदा बिहार के सबसे गरीब विधायक हैं. सरकारी आवास मिलने पर रामवृक्ष सदा अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. पटना में आवास की चाभी मिलते ही भावुक हो गए थे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News