Bihar weather update, बिहार में तीन-चार दिनों से मौसम बदला हुआ है. बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं फसलों को काफी नुकसान हुआ है. आज भी बिहार के 24 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इनमें जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, कटिहार, पूर्णिया समेत अन्य जिले शामिल हैं.
Bihar weather update में मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक बिहार में और गहराएगा. इस दौरान बारिश, बिजली गिरने और ओला गिरने के आसार बने हुए हैं. बेमौसम बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को हुआ है.
बता दें कि सोमवार को भी बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश हुई. बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा से ठंड बढ़ गई है. पूरे बिहार के अधिकतम तापमान में 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. पटना का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक का चौंकाने वाला खुलासा, बिहार में एनडीए को नहीं मिलेगी 40 सीटें!
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मंगलवार को बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा,पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान
कल यानी सोमवार को राजधानी पटना समेत हाजीपुर, बक्सर, बेगूसराय, बेतिया, रोहतास, मुजफ्फरपुर, आरा और गया में जोरदार बारिश हुई है. इस बेमौसम बारिश होने से बिहार में लगभग एक दर्जन जिलों में रबी, दलहन समेत आम और लीची की फसलों को नुकसान हुआ है.
23 के बाद मौसम में सुधार होगा
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन का तापमान 28-30 डिग्री और रात का तापमान 16-18 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. 22 मार्च से दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. 23 के बाद मौसम में सुधार होग.