Bihar Board 10th Matric Result 2023 जल्द ही जारी होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मंगलवार 21 मार्च को 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. अब इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद मैट्रिक के छात्र और छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसईबी दसवीं का रिजल्ट 28 या 29 मार्च को जारी कर सकता है.
Bihar बोर्ड ने इसके लिए टॉपर्स इंटरव्यू की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू कर दी है. इसके लिए लगभग 200 छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ऑफिस बुलाया गया है. प्रतिदिन 50 छात्रों का इंटरव्यू के साथ फिजिकल वेरीफिकेशन होगा. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बीएसईबी ट्विटर अकाउंट या ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV 700 blaze edition: महिंद्रा लाया है नया फीचर,जानिए सकी 5 प्रमुख खूबियां!
16 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से शुरू हुई थी और 22 फरवरी 2023 तक चली थी. इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. उन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 2022 में 31 मार्च को जारी किया गया था. बीते साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. कुल 79.88% छात्रों ने परीक्षा पास की थी.
SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट: बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR 10’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.
रिजल्ट आने के बाद ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट: छात्र सबसे पहले Bihar 10th Result Official Direct link पर जाएं. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
Bihar Board 10th Matric Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट यूं करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट | Bihar 10th Result Official Direct link पर जाएं.
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- इसे डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें