होमखेल/कूदCSK vs SRH Live Score : हैदराबाद ने चेन्नई को दिया...

CSK vs SRH Live Score : हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 135 रन का लक्ष्य, मयंक फिर फ्लॉप, जडेजा ने तीन विकेट झटके

हैदराबाद में CSK vs SRH के बीच मैच खेला गया, जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए और चेन्नई के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी. इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह हैरी ब्रूक के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे.

CSK vs SRH के बीच हो रहे मैच में इस सीजन का पहला शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद अभिषेक ने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई. टाइम-आउट में धोनी की सीख के बाद जडेजा ने स्टंप के लाइन में गेंदबाजी की और अभिषेक को अपनी जाल में फंसाया.


ये भी पढ़ें..

जडेजा ने अभिषक को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. वह 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को आकाश सिंह के हाथों कैच कराया त्रिपाठी 21 गेंदों में 21 रन बना सके.

तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला

इसके बाद महीश तीक्षणा ने कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया. तीक्षणा ने मार्करम को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया. वह 12 गेंदों में 12 रन बना सके. फिर जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराया. वह एक बार फिर फेल रहे और दो रन बना सके.

हेनरिच क्लासेन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर महीश पथिराना की गेंद पर आउट हुए मार्को यानसेन 22 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर रन आउट हुए. चेन्नई की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं, आकाश सिंह, तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News