चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK Team:) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 173 रन का टारगेट दिया है. जवाब में गुजरात 20 ओवर में 10 विकेट पर 157 रन ही बना पाई. और इस तरह से चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से पराजित कर दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK Team) 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर गई है. जहां CSK का सामना 26 मई को अहमदाबाद में होने वाले क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा. धोनी की टीम ने क्वालिफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया. गुजरात अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: World Cup: विश्व कप के खत्म होने से पहले ICC ने श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड!
एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में गुजरात के बल्लेबाज 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई.