Public court: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जून के पहले सोमवार को जनता दरबार लगाया. यहां गया की एक महिला अपनी बेटी के ऊपर हुए अत्याचारों की गुहार लेकर पहुंची. महिला ने सीएम से कहा- दबंगों ने ज्यादती की है. बेटी को उठाकर ले गए और उसके साथ गलत काम किया.
महिला ने कहा- थाने में केस किए, लेकिन वो लोग पैसे की बदौलत पुलिस को जेब में रखते हैं. टेकारी थाने की पुलिस 2 लाख रुपए लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
Public court: इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस शिकायत पर गंभीरता से बात करते हुए डीजीपी को फोन लगाया और कहा कि पुलिस क्यों नहीं कार्रवाई कर रही. अभियुक्तों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा? इस मामले पर तत्काल एक्शन लीजिए और काम कीजिए.