होमपटनाOrissa train accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर नेहा सिंह का नया गाना:...

Orissa train accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर नेहा सिंह का नया गाना: एजी केकर जिम्मेदारी: गीत के जरिए मांगा इस्तीफा

Orissa train accident ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष सरकार को लगातार घेर रही है. वहीं बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में ट्रेन दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने नए गाने के जरिए केंद्र की सरकार पर तंज कसा और कई तरह से केन्द्र सरकार को नसीहत दी हैं. इतना ही नहीं नेहा ने अपने अंदाज में पीएम मोदी का इस्तीफा भी मांगा.

गीत के जरिए मांगा इस्तीफा

Orissa train accident में नेहा ने गाया गीत – ‘कवच न रहे ट्रेन में दुर्घटना भइल भारी, तोहर कैसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी, कवच के पैसा के करअ हिसाब ऐ कलिकि अवतारी..तू कहां निभइलू यारी.. तोहर कैसन चौकीदारी… तीन लाख 12 हजार औरी चाही कर्मचारी, न त सेफ्टी मेंटनेंस ट्रैक के के सुधारी, केहू के बेटा-बेटी मरलें केहू के बाप महतारी…ओहिजा गइल बाड़े साहेब करे 24 के तैयारी…. अच्छा दिन आईल थैंक्यू अब इस्तीफा करो जारी, तोहर कैसन चौकीदारी…. एजी केकर जिम्मेदारी.

आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में भी गीत गाया

नेहा सिंह राठौर लगातार सरकार पर केन्द्रित गीत गा रही हैं. वे अपने पॉलिटिकल सटायर के लिए चर्चित रही हैं. यूपी में ‘का बा-2’ गीत गाने पर उन्हें यूपी पुलिस ने नोटिस तक थमाया था. हाल में नेहा ने आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में भी गीत गाया है. बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार और नीतीश-तेजस्वी सरकार भी नेहा सिंह राठौर के गीतों के निशाने पर रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में दूसरे फेज की 5 सीटों पर वोटिंग शुरू, 3 सीटों पर सीधा फाइट तो 2 पर त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़ें पूरी अपडेट

बता दें ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की जान चली गई है और 1200 लोग घायल हुए हैं. इसमें बिहार के 37 लोगों की मौत हुई है। कई लोग अभी भी लापता हैं. तीन ट्रेनों के टकराने से हुए हादसे की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News