Biography of Hedgewar: कर्नाटक में स्कूलों के सिलेबस से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार से जुड़े चैप्टर जल्द जटाए जाएंगे. राज्य की कांग्रेस सरकार ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सिलेबस के अलावा RSS और भाजपा से जुड़े संगठनों को दिए गए जमीनों की भी हम जांच करवाएंगे.
राव ने शुक्रवार को कहा कि हमारे पास ऐसे लोगों की कहानियां होनी चाहिए जिन्होंने वास्तव में राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा- भाजपा ने अपने वैचारिक मुद्दों को स्कूलों के सिलेबस में डालने की कोशिश की है, जो सही नहीं है. इसलिए हमारी सरकार इसमें सुधार करेगी.
Biography of Hedgewar: इधर, कांग्रेस के मंत्रियों के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्कूली सिलेबस से हेडगेवार का चैप्टर हटाना राज्य के युवाओं के साथ अन्याय होगा. वहीं महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वह कुछ भी कर सकती है.