Parliament House: पुराने संसद भवन को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने ‘काउसिंल हाउस’ के रूप में डिजाइन किया था. इसे बनाने में छह साल(1921-1927) लगे थे. उस वक्त इस भवन में ब्रिटिश सरकार की
विधान परिषद काम करती थी.
Parliament House: तब इसे बनाने पर 83 लाख रुपये खर्च हुए थे, वहीं आज नए भवन को बनाने में करीब 862 करोड़ रुपये खर्च आया है. जब भारत आजाद हुआ तो ‘काउसिंल हाउस’ को संसद भवन के रूप में अपनाया गया. अधिकारियों के अनुसार मौजूदा संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय आयोजनों के लिए किया जाएगा.
पुरानी संसद की खासियत: इसका व्यास: 560 फुट (170.69 मीटर), क्षेत्रफल: छह एकड़ (24281.16 वर्ग मीटर). प्रथम तल पर स्तंभ: 144, स्तंभ की ऊंचाई: 27 फुट (8.23 मीटर), भवन के द्वार 12 बने हुवे हैं.