पटना, एक बार फिर से लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के निधन की अफवाह उड़ा दी गई. खुद शारदा सिन्हा ने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखा है- ‘ हर साल मेरे निधन की अफवाह फैलाई जाती है. इससे आंतरिक रूप से आहत हूं. 2020 के बाद से यह तीसरी बार हो रहा है. क्या बिहार सरकार के साइबर क्राइम की शाखा इस तरह की घटना की शिनाख्त नहीं कर सकती है?’ इस पोस्ट में उन्होंने साइबर क्राइम बिहार, बिहार गवर्नमेंट को टैग भी किया है.
कोरोना काल के बाद से तीसरी बार हुआ ऐसा
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के फेसबुक पेज पर लाइव आकर निधन की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि एक कमाल की बात हुई है और बार-बार हो रही है, सुबह से कई फोन आ रहे हैं, कोरोना काल के बाद से यह तीसरी बार है कि शारदा सिन्हा के निधन की अफवाह फैलाई गई है.
ऐसे में सोशल मीडिया पर डाऊट होता है कि कोई एक गलत मैसेज डाल देता है और उसे फैलाया जाता है. 2020 में शारदा सिंह नाम की इंस्पेक्टर का निधन हुआ था, उस समय शारदा सिन्हा की फोटो के साथ निधन की अफवाह उड़ाई गई थी.अब तितली उड़ी की सिंगर शारदा रंजन का निधन हुआ है, लेकिन उनके साथ ही शारदा सिन्हा के निधन की झूठी खबर वायरल कर दी गई.
विदेशों से रो-रोकर फोन कर रहे हैं लोग
बेटे अंशुमान ने बताया कि शारदा सिन्हा स्वस्थ्य हैं, उम्र की जो तकलीफ है वह है, लेकिन शारदा जी अपना काम कर रही हैं. बिना शारदा सिन्हा से पुष्टि किए या ठीक से जानकारी इक्ट्ठा किए ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आपके पास कोई भी शारदा सिन्हा के निधन की खबर चला रहे हैं, तो आप उनकी खबर लें. लोग यूएस, जर्मनी और गांव देहात से भी रो-रोकर फोन कर रहे हैं. क्या सोशल मीडिया की यही भूमिका रह गई है? शारदा जी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं. मैं उनका बेटा भी उपलब्ध हूं.