Jagannath Rath Yatra: खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से है जहा जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. जिसमे महिलाओं और बच्चों समेत करीब 25 लोग रथ के नीचे दब गए. मंगल के बिच इस अमंगल घटना से चारो ओर चीख-पुकार मच गई. बड़ी मुश्किल से सभी को बाहर निकाला गया. हालाँकि दबे लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही थी. रथ यात्रा में शामिल होने के लिए महादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंदिर के मुख्य गेट पर रथ खड़ा था. रथ के बिल्कुल पास एक छोटा मंच बना था. जिस पर ढोल ताशे बज रहे थे.
ये भी पढ़ें: क्या देश का नाम बदलते ही बंद हो जाएंगी ये वाली वेबसाइट्स? यहां जानें!
Jagannath Rath Yatra: सैकड़ों भक्त रथ को खींचने के लिए रस्सा हाथ में लेकर खड़े थे. अचानक रस्सा खींचने से रथ आगे बढ़ गया, जिससे रथ और मंच के बीच में खड़ी महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग नीचे दब गए. चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोग रथ को रोकने के लिए दौड़े. रथ को पीछे की ओर धकेला तब जाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकला जा सका.