एक्शन में शिक्षा विभाग: बिहार के कड़क आईएएस अफसर के.के पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं तभी से व्यवस्था में सुधार को लेकर आदेश जारी कर रहे. सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुधार को लेकर अब तक अपर मुख्य सचिव के स्तर से कई आदेश जारी किए गए हैं.
अब सचिवालय की कार्यप्रणाली व कार्य संस्कृति में सुधार को लेकर अपर मुख्य सचिव ने नया आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अपने कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है. इसके लिए बकायदा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के मुताबिक, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को अब फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आने के निर्देश दिए गए हैं.
शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने जारी किया आदेश
एक्शन में शिक्षा विभाग: शिक्षा विभाग के डायरेक्टर (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. जिसमें यह कहा गया है कि अक्सर देखा गया है कि पदाधिकारी कैजुअल ड्रेस में ऑफिस आ रहे हैं, जो कार्यालय की गरिमा के लिए सही नहीं है. इसलिए विभाग ने सारे पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में आने के आदेश दिए जा रहे हैं. यह आदेश 28 जून से ही लागू हो गए है.