BPSC Website Crashed: पटना, इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी (BPSC) यानि बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट क्रैश हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. बता दें, परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने का पेज क्रैश हुआ है, जिससे कारण पिछले 20 घंटे से कोई फॉर्म नहीं भरा जा सका है.
ये भी पढ़ें: MNP Rules: मोबाइल नंबर पोर्ट करना अब नहीं रहा आसान, ट्राई ने बना दिए सख्त नियम
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शिक्षक बहाली को लेकर आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है. दरअसल बीपीएससी साइट क्रैश होने के कारण फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर विचार कर सकता है. हालांकि, फिलहाल फॉर्म नहीं भरे जाने से शिक्षक अभ्यर्थी काफी परेशान हो रहे हैं. बता दें, बीपीएससी से बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है.
शिक्षक नियुक्ति की नयी नियमावली में बदलाव
शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक आवेदन भरने की तिथि रखी गई है. शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बीच में बदलाव भी किए गए. इस वैकेंसी के लिए देश भर के उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षक नियुक्ति की नयी नियमावली में बदलाव किया गया है. यह निर्णय हाल ही में आयोजित हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था. अब बिहार के स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.
BPSC Website Crashed: इस वजह से अब देश भर के अभ्यर्थी इस टीचर रिक्रूटमेंट के लिए योग्य होंगे और इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने बिहार में बवाल भी किया था. हालांकि इस फैसले से बिहार के उम्मीदवारों के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा और विरोध के बाद भी सरकार बैकफुट पर नहीं आई. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1.7 लाख शिक्षक पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त, 2023 को कराई जाएगी. इसमें सीटीईटी, बीटीइटी,एसटीईटी पास अभ्यर्थियों के अलावा राज्य भर के नियोजित शिक्षकों से भी आवेदन मांगे गए हैं.