Bihar politics: पटना, बीजेपी गुरुवार को बिहार विधानसभा का घेराव कर रही है. इसको लेकर भाजपा की तरफ से पूरी ताकत झोंकी गई है. पटना में महागठबंधन सरकार को घेरते हुए कई पोस्टर लगाए हैं.
इस बीच आरजेडी ने पोस्टर के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. राजद दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया गया है.
पोस्टर पर कई नेताओं की फोटो है लेकिन सेंटर में नरेन्द्र मोदी हैं. आरजेडी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने यह पोस्टर लगाया है. पोस्टर पर लिखा है- नोट बंदी से अर्थव्यवस्था गई टूट, मिली मोदी सरकार में अंबानी-अडानी को लूट करने की छूट. पटना में बीजेपी की ओर से लगाए गए कई पोस्टर के जवाब में यह पोस्टर है.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
बरतनी होगी ज्यादा सावधानी
नंबर पोर्टिंग ऑपरेटर और टेलिकॉम कंपनियों के साथ ट्राई ने बैठक की. उसके बाद आये आदेश पर मंत्रालय द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. जिसमें अब सिम कार्ड को पोर्ट कराने के लिए या पुराने नंबर पर ही नया सिम जारी करना है तो इस मामले में टेलिकॉम कंपनियों को ज्यादा नजर रखनी होगी. साथ ही यह भी जांच करनी होगी कि पोर्ट कराने के लिए जो आवेदन आया है वह कब आया है.