Bihar news: मुजफ्फरपुर में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए. लुंगी – बनियान में नशे में धुत हेडमास्टर ने महिला शिक्षकों से बदसलूकी भी की. बच्चों के डेस्क पर बैठकर हंगामा किया. इस पूरी घटना का वीडियो एक टीचर ने बना लिया. यह वीडियो अब सामने आया है.
मामला सकरा प्रखंड के डिहुली इशहाक पंचायत के पहाड़पुर उर्दू राजकीय मध्य स्कूल का है. यहां के हेडमास्टर उमेश ठाकुर बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए. वह अपनी हाजिरी बनाने आया था. स्कूल के अन्य शिक्षकों ने इसका विरोध किया तो दुर्व्यवहार करने लगे.
Bihar news: ऐसी हरकत देख ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए। लोगों ने उसे पकड़ लिया. स्कूल में ही बंधक बना लिया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
बरतनी होगी ज्यादा सावधानी
नंबर पोर्टिंग ऑपरेटर और टेलिकॉम कंपनियों के साथ ट्राई ने बैठक की. उसके बाद आये आदेश पर मंत्रालय द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. जिसमें अब सिम कार्ड को पोर्ट कराने के लिए या पुराने नंबर पर ही नया सिम जारी करना है तो इस मामले में टेलिकॉम कंपनियों को ज्यादा नजर रखनी होगी. साथ ही यह भी जांच करनी होगी कि पोर्ट कराने के लिए जो आवेदन आया है वह कब आया है.