द भारत: Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बारिश से लगातार नदियां उफान पर हैं. नेपाल में हो रही बारिश के चलते भी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. पूर्णिया में बाढ़ के पानी में 5 सड़कें बह गई हैं. इससे 16 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिससे 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई है.
वही आज बिहार के 19 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है. अगले 2 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी.
पूर्णिया में बाढ़ में बह गई सड़कें (weather forcaste)
Bihar Flood Alert: पूर्णिया में बाढ़ के पानी ने तांडव दिखाया है. अमौर और बैसा जैसे प्रखंडों में कनकई, महानंदा, दास, बकरा और परमान जैसी नदियों के उफान पर आ जाने से कारण निचले हिस्सों में बसे ग्रामीण इलाकों में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बैसा और अमौर की 5 सड़कें कट कर बह गई हैं.
इसमें वैसा प्रखंड की 3 सड़कें और अमौर प्रखंड की 2 सड़कें शामिल हैं. इससे 16 से अधिक गांवों की करीब 30 हजार की आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम (weather forcaste)
पटना में भी सोमवार यानी आज आंशिक से मध्यम बारिश के आसार हैं. साथ ही जिले में एक दो जगहों पर वज्रपात की आशंका है. अभी एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा और आसपास में बना हुआ है. मानसून ट्रफ गंगानगर, नरनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टेनगंज एवं निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है.