Ads Revenue Sharing Feature: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इसको खरीदने के बाद से ही इसमें कई बदलाव किए हैं. अब तो मस्क ने Twitter का नाम बदलकर अब X कर दिया है. वहीं कंपनी ने ट्विटर हैंडल को बदलकर ‘@X’ कर दिया है. अब प्लेटफॉर्म ने भारत सहित दुनिया भर में एड रेवेन्यू शेयरिंग फीचर को लाइव कर दिया है. इस फीचर के जरिए प्लेटफॉर्म के वेरिफाइड कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स पैसा कमा सकेंगे.
T20 World Cup 2024: के शेड्यूल का ऐलान! जानिए कब और कहा शुरू होगा क्रिकेट का ये महाकुंभ!
कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है
Ads Revenue Sharing Feature: कंपनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि एक क्रिएटर के रूप में कमाई करने के लिए एक्स (X.com) इंटरनेट पर सबसे अच्छी जगह बने. इसके साथ ही आपको आपके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया जाए. इस दिशा में यह हमारा पहला स्टेप है. कंपनी की इस पोस्ट में रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा, ‘क्रिएट एनीथिंग!’
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के लॉन्चिंग की घोषणा की थी. यूजर्स सेटिंग्स में मोनेटाइजेशन टैब में जाकर रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ट्विटर से पैसा कमाने के लिए एलिजिबलिटी
- ब्लू या वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
- पिछले 3 महीनों में आपकी पोस्ट पर 15 मिलियन इंप्रेशन हो.
- कम से कम 500 फॉलोअर्स हो.