द भारत: Personal Loan Frauds:आजकल बैंकों द्वारा लोन देने की प्रक्रिया में थोड़ी ढील आई है. जिसके कारण लोन लेने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. घर, कार, जमीन खरीदने, यात्रा पर जाने, इलाज कराने, पढ़ाई करने लोन का भुगतान करने जैसी कई वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लिया जाता है. बैंकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लोन के लिए आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के विज्ञापन चलाए जा रहे हैं. जिनमें कई फर्जी विज्ञापन भी शामिल है. जो ग्राहकों को लोन के जाल में फंसाकर वित्तीय धोखाधड़ी करके गायब हो जाते हैं.
ये भी पढ़े: खोलनी है सस्ती दुकान? तो सरकार करेगी मदद, कमीशन के साथ अलग से भी मोटी कमाई का मौका
ये भी पढ़े: गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं ये तगड़ी कमाई कराने वाले 10 बिजनेस!
ये लोग होते हैं टार्गेट
Personal Loan Frauds: फर्जी विज्ञापन के जरिये लोन देने वाले लोग अक्सर उन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जो वित्तीय समस्या से जूझ रहे हो और जिनका क्रेडिट स्कोर ज्यादा अच्छा न हो. क्योंकि अक्सर बैंकों द्वारा लोन देने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है. इतना ही नहीं छोटा-मोटा लोन भी बैंकों द्वारा आसानी से नहीं मिलता. लेकिन जो लोग फर्जीवाड़ा करके लोगों को फंसाते हैं वे क्रेडिट स्कोर भी नहीं चेक करते और न ही ज्यादा दस्तावेजों की मांग करते हैं. जिसके कारण लोग उनसे लोन लेने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन ये लोग हिडन चार्जेस और हिडन कंडीशन लगाते हैं. जिनके दम पर बाद में लोगों को परेशान किया जाता है.
ऐसे करते हैं जालसाजी
- अक्सर ऐसे मैसेज या मेल पर दी गई लिंक पर क्लिक करने से बचे. जालसाज आपको मेल या मैसेज के जरिये संपर्क करने को कहते हैं.
- ये ईमेल या मैसेज के जरियेगैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के बड़े अधिकारियों के रूप में आपसे बात करते हैं.
- ये लोग पहले आपको लोन देने के लिए एकदम तैयार हो जाते हैं. फिर प्रोसेसिंग फीस, टैक्स, एडवांस फीस जैसे कई फीस लेते हैं. कुछ अमाउंट यह बोलकर भी लेते हैं कि आपको लोन देने के बाद वापस किया जाएगा. हालांकि सभी फीस वसूलने के बाद ये लोगबिना लोन दिए भाग जाते हैं.
- ये वित्तीय संस्थानों के जैसे नकली वेबसाइट का भी निर्माण कर लेते हैं.
ये भी पढ़े: किरायेदार से परेशान है तो रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ख़ास ध्यान!
जालसाजी से कैसे बचे
- Personal Loan Frauds: सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज या मेल को सीधे ओपन न करें.
- कभी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले सत्यता की जांच कर लें.
- कोई भी बैंक लोन के आवेदन करने से पहले आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगेगा. इसलिए कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी किसी से साझा न करें.
- यदि इसके बाद भी आप जालसाजी का शिकार बन जाते हैं तो तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत करें.
- इसके साथ ही आप आरबीआई के सचेत पोर्टल https://sachet.rbi.org.in/ पर जाकर शिकायत कर सकते हैं.