होमताजा खबरBihar News: शिक्षा विभाग बेचेगी 20 रुपये में खाली अनाज की बोरिया,...

Bihar News: शिक्षा विभाग बेचेगी 20 रुपये में खाली अनाज की बोरिया, जानिए उस पैसे का क्या करेगी सरकार

Bihar News: शिक्षा विभाग में केके पाठक के आने के बाद लगातार वो सुर्खियों में बने हुए हैं. सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने की कवायद के बाद विभाग अब वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मिड डे मील के लिए लाए गए अनाज की खाली बोरे के दाम में इजाफा कर दिया गया है. वो विभाग इस बोरे को 20 रुपये में बेचेगा.

मध्यान भोजन निदेशक ने आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर यह निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला पुलिसकर्मी, सिपाही ने बना लिया गंदा वीडियो,मामला दर्ज!

पैसे का कहा होगा उपयोग…

Bihar News: प्रधानाध्यापक गनी बैग बेचकर प्राप्त की गई राशि को जिलों में संचालित राज्य योजना मद के तहत खोले गये बैंक खाते में जमा करेंगे. यही नहीं गनी बैग से प्राप्त विद्यालयवार राशि को जिला कार्यालय के द्वारा एकत्रित कर सभी को एक रूप से चेक बनाकर सम्पूर्ण राशि को कोषागार द्वारा चालान पारित कराकर निदेशालय में सौंपेंगे.

आदेश में कहा गया है कि द्वितीय त्रैमास 2023-24 से उपरोक्त निर्धारित दर से आपूर्ति किये गये खाद्यान्न के खाली बैग को बिक्री कराने के लिए अपने स्तर से सभी संबंधित को निदेश देना सुनिश्चित करेंगे. गनी बैग के बिक्री से प्राप्त राशि को कोषागार द्वारा चालान पारित कराकर जमा करने के उपरान्त निदेशालय को संसूचित करना सुनिश्चित करेंगे.

Bihar Crime: बिहार में पत्रकार की हत्या, अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और खोलते ही मारी गोली!ये भी पढ़ें:

दोगुनी की गई है बोरे की राशि…..

शिक्षा विभाग ने गनी बैग की राशि को दुगुनी कर दी है. 10 रुपए प्रति बोरा के हिसाब से यह गनी बैग बेची जाती है. जिसे बढ़ा कर बीस रुपए कर दी है.

ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि

पुराने आदेश में संशोधन…

शिक्षा विभाग में इसके पहले 2016 में बोरे का दाम तय किया था. इसके बाद वर्ष 2021 और फिर 2023 में ये फैसला लिया गया है. हम बता दें कि, बिहार सरकार स्कूलों में मिड डे मील के जरिए गरीब बच्चों को दोपहर का खाना देती है. इसके पीछे मकसद है कि गरीब बच्चे स्कूल तक पहुंचे. मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चे को सही पोषाहार भी मिले. खाने के बहाने वे स्कूल आकर साक्षर हो.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News