Russia: रूस की करीब आधी सदी बाद चांद की सतह पर उतरने की उम्मीदें उस वक्त टूट गईं, जब उसका चंद्रमा मिशन लूना-25 क्रैश हो गया. लूना-25 के क्रैश होने से रूस के अंतरिक्ष विज्ञानियों को बड़ा झटका लगा है. इसकी वजह से रूस के शीर्ष भौतिक विज्ञानी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला पुलिसकर्मी, सिपाही ने बना लिया गंदा वीडियो,मामला दर्ज!
मिशन क्रैश होने पर दुखी हुए वैज्ञानिक
खबर के अनुसार, रूस के लूना मिशन के क्रैश होने के कुछ ही घंटों बाद रूस के शीर्ष वैज्ञानिक मिखाइल मारोव (90 वर्षीय) की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. रूसी मीडिया के अनुसार, लूना-25 मिशन के फेल होने का उन्हें धक्का पहुंचा है. बाद में अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए मिखाइल मारोव ने चंद्रमा मिशन के फेल होने पर कहा कि ‘अभी जांच चल रही हैं लेकिन मैं परेशान क्यों ना होऊं, यह जिंदगी भर का सवाल है, मैं इससे दुखी हूं.
ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार को नए चश्मे की जरूरत ,उन्हे बिहार में नहीं दिख रहा अपराध!
रूस की उम्मीदों को झटका
Russia: मारोव ने कहा कि ‘हम चांद पर सही तरीके से लैंडिंग नहीं कर पाए, यह दुखी करने वाला है। मेरे लिए यह हमारे चंद्रमा प्रोग्राम को फिर से शुरू करने का आखिरी मौका था.’ लूना-25 मिशन के साथ रूस को उम्मीद थी कि वह सोवियत संघ के समय के लूना प्रोग्राम को फिर से शुरू कर सकेंगे लेकिन रविवार को रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने पुष्टि की कि लूना-25 मिशन से संपर्क टूट गया है वह चांद की सतह पर क्रैश कर असफल हो गया है.
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि लैंडिंग से पहले के ऑर्बिट में कोई तकनीकी खामी आने की वजह से रूस का लूना-25 मिशन नियंत्रण से बाहर चला गया था और आखिरकार चांद की सतह पर क्रैश हो गया. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी का शनिवार को ही लूना-25 से संपर्क टूट गया था. सोमवार को लूना-25 को चांद की सतह पर लैंड करना था.