Bihar Politics: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने हाजीपुर में बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे बिहार के मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था. वो मुझसे कह रहे थे कि 2025 के चुनाव में मैं अपनी पार्टी का विलय उनके साथ कर लूं. मैंने कहा कि मैं झोपड़ी का ही राजा रहूंगा, तुम्हारे महल में जाकर चपरासी नहीं बनना है. मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार का फैक्टर नीतीश कुमार नहीं, मुकेश सहनी बन गया है. मुझे लीडर बनना है, लोडर नहीं.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला पुलिसकर्मी, सिपाही ने बना लिया गंदा वीडियो,मामला दर्ज!
मेरी यात्रा से दिल्ली की सरकार हिल गई
मुकेश सहनी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला. कहा कि उनकी यात्रा से दिल्ली की सरकार हिलने लगी है. निषाद समाज को गुमराह करने के लिए षड्यंत्र रचने लगी है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि अब निषाद का बेटा गुमराह नहीं होगा.
हरि सहनी पर साधा निशाना
Bihar Politics: वैशाली के जंदाहा में सोमवार को मुकेश सहनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कल ही नेता विरोधी दल बनाया गया है. हरी सहनी को आगे लाकर क्या साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के पांच करोड़ निषाद समाज के हर परिवार के चेहरे पर मुस्कान आए. उन सभी के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना है.
ये भी पढ़ें:सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ेगा
मुकेश सहनी इन दिनों बिहार में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं. इसी दौरान वे वैशाली पहुंचे थे. मुकेश सहनी ने कहा कि अधिकार मांगने से नहीं मिलेगा. अधिकार के लिए संघर्ष जरूरी है. जिसको लेकर वह संकल्प यात्रा पर निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार को नए चश्मे की जरूरत ,उन्हे बिहार में नहीं दिख रहा अपराध!
ये भी पढ़ें:Bihar Crime: बिहार में पत्रकार की हत्या, अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और खोलते ही मारी गोली!