Bihar Caibinet News: कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 25 एजेंडे पर मुहर लगी है. बीपीएससी को शिक्षक भर्ती के लिए 35 करोड़ खर्च किए जाएंगे. बिहार सरकार ने राशि आवंटित की है. बिहार सरकार 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. कैबिनेट ने सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार कराने का फैसला लिया है. नाले के ऊपर सड़क बनेगी. 259 करोड़ रुपए खर्च कर नाले की तस्वीर बदली जाएगी. बुडको नाले का निर्माण करेगी.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही थी महिला पुलिसकर्मी, सिपाही ने बना लिया गंदा वीडियो,मामला दर्ज!
दलित वोट बैंक साधने में जुटी सरकार
Bihar Caibinet News: लोकसभा चुनाव के पहले दलित वोट बैंक को साधने में सरकार जुटी है. नीतीश कैबिनेट ने एक साथ 10 अंबेडकर विद्यालय बनाने का फैसला किया है. पटना जिले के पटना शहर, मसौढ़ी, फुलवारी शरीफ, नवादा के अकबरपुर, सुपौल के छातापुर, समस्तीपुर के विभूतिपुर, गया के टिकारी डोभी और बेलागंज के अलावा दरभंगा के बहादुरपुर में अंबेडकर छात्रावास सह विद्यालय बनेगा.
ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार को नए चश्मे की जरूरत ,उन्हे बिहार में नहीं दिख रहा अपराध!
कई सुविधाएं मिलेगी
बिहार के सभी जिलों में हॉस्पिटल कॉलेज होगा. नीतीश कैबिनेट ने सहरसा में राजकीय चिकित्सा महविद्यालय एवं अस्पताल होगा. पटना के मास्टर प्लान में संशोधन किया गया है. 30 मीटर चौड़ी सड़क पर पेट्रोल पम्प, गैस स्टेशन आदि अन्य सुविधाएं बनाई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें:सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
वहीं, सरकारी कर्मचारी के दांत इलाज के लिए राशि मिलेगी. बिहार कैबिनेट ने दांत इलाज के लिए खर्च की गई राशि को रेनवर्समेंट करवाने का फैसला किया है. आरसीटी, टूथ इंप्लांटेशन और टूथ एक्सट्रैक्शन की खर्च राशि की प्रतिपूर्ति होगी. कॉस्मेटिक चिकित्सा के लिए पैसे की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि