India Canada Raw: नई दिल्ली, भारत और कनाडा के खराब होते रिश्तों के बीच गुरुवार को भारत की तरफ से एक और कड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया है. कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं.
जुड़िए हमारे whatspp ग्रुप से और घर बैठे पाए देश दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें।
बीएलएस इंटरनेशनल वेबसाइट के हवाले से यह खबर सामने आ रही है. वेबसाइट पर बाकायदा इसका नोटिस भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Most Sales Car Company: 2023 मे किस कार कंपनी का था मार्केट मे दबदबा? जानिए पिछले साल किस कंपनी की कारे ज्यादा बिकी?
जानकारी के अनुसार, आज से कनाडा से भारत (India Canada Raw) के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया गया है. अगले आदेश तक के लिए सेवाएं सस्पेंड की गई हैं. इसके तहत जो कनाडा से वीजा लेकर भारत आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं…
नोटिस में लिखा गया है कि “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 (गुरुवार) से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.”