Friday, May 3, 2024
होमबाजार/भावMost Sales Car Company: 2023 मे किस कार कंपनी का था मार्केट...

Most Sales Car Company: 2023 मे किस कार कंपनी का था मार्केट मे दबदबा? जानिए पिछले साल किस कंपनी की कारे ज्यादा बिकी?

Most Sales Car Company: साल 2023 पूरी तरह से समाप्त हो गया है. साल 2024 का जनवरी का महीना भी पूरी तरह से समाप्त होने के करीब है लोगों को खास कर ट्रेडर्स के मन में यह जानने के लिए उतावले है कि आखिर पिछले साल 2023 मे किस कंपनी कि कारे ज्यादा सेल हुई (Most Sales Car Company) है तो हम आपको इस आर्टिकल में इसी सवाल का जवाब देंगे.

Maruti

कैलेंडर ईयर 2023 में सबसे अधिक कार सेल कंपनी (Most Sales Car Company) के मामले में मारुति कंपनी पहले पायदान पर रही है जिसने कैलेंडर ईयर 2023 में 17,07,668 यूनिट का सेल किया है. कैलेंडर ईयर 2022 में मारुति कंपनी ने करीब 15,76,025 यूनिट का सेल किया है.

ये भी पढ़ें: New Bikes Launched: नए साल के पहले महीने मे लॉन्च हुए कई बेहतरीन बाइक, लिस्ट में Royal Enfield Shotgun 650 भी है शामिल

Hyundai

कार सेल के मामले में कैलेंडर ईयर 2023 में दूसरे पायदान पर हुंडई कंपनी मौजूद है जिसने बाजार में करीब 6,02,111 यूनिट का सेल किया था. वहीं कैलेंडर ईयर 2022 में हुंडई कंपनी ने करीब 5,52,511 यूनिट का सेल किया है.

Tata Motors 

तीसरे पायदान पर टाटा मोटर्स कंपनी मौजूद है कैलेंडर ईयर 2023 में टाटा कंपनी ने बाजार में करीब 5,50,871
यूनिट का सेल किया था. वहीं कैलेंडर ईयर 2022 में करीब
5,26,798 यूनिट का सेल किया था.

Mahindra

चौथे पायदान पर महिंद्रा कंपनी की बादशाहत देखने को मिली है आंकड़ों के मुताबिक कैलेंडर ईयर 2023 में महिंद्रा ने करीब 4,32,876 यूनिट का सेल किया है. वहीं कैलेंडर ईयर 2022 में करीब कंपनी ने 3,35,088 यूनिट का सेल किया है.

Kia

पांच वें पायदान पर किआ कंपनी मौजूद है जिसने कैलेंडर ईयर 2023 में करीब 2,55,000 यूनिट कार का सेल किया है. कैलेंडर ईयर 2022 में किआ कंपनी ने 2,54,556 यूनिट का सेल किया है.

The Bharat
The Bharathttp://www.thebharatnews.net/
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular