Bihar Weather forecast: बिहार के 12 जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. 4 जिलों में आज हेवी रेन का अलर्ट है. जमुई में लगातार बारिश से बरनार चुरहेत काजवे पुल बीच से धंस गया है. 24 गांव की करीब डेढ़ लाख की आबादी इससे प्रभावित हुई है. हाजीपुर के महनार रोड़ के बिदुपुर में सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है.
बिहार में पिछले दो दिनों से मानसून मेहरबान है। कई जिलों में बारिश हो रही है. पटना, जमुई,सीवान, सुपौल, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सहरसा,समस्तीपुर, बेतिया, भोजपुर, दरभंगा में आज सुबह-सुबह बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में आज हेवी रेन का अलर्ट है.
Bihar Weather forecast: वहीं, 7 जिले में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज प्रदेश के सभी 38 जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.