होमराजनीतिBihar Politics: टुकड़ों में ही सही पर जदयू में टूट निश्चित: उपेंद्र...

Bihar Politics: टुकड़ों में ही सही पर जदयू में टूट निश्चित: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- राजद और नीतीश के साथ रहकर बिहार का भला नहीं हो सकता

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से जदयू में टूट का दावा किया है. बुधवार को उन्होंने कहा है कि एक बार में टूट हो या न हो पर टुकड़ों में ही सही जदयू में टूट निश्चित है. एक-दो अपवाद को छोड़ दें तो जदयू के बड़े से बड़े नेता किसी न किसी राजनीतिक पार्टी के संपर्क में हैं. कई नेता तो मेरे संपर्क में ही हैं. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने जदयू में टूट की बातों को दोहराया है.

सुशील मोदी की बातों का किया समर्थन

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सबको मालूम है कि जदयू अब खत्म होने की कगार में है. जदयू की नैया पर सवार होकर चुनाव की वैतरणी पार करना संभव नहीं है. इसलिए उस दल के सभी लोगों ने अपना-अपना कनेक्शन लगाकर कर रखा है. इसमें अस्वाभाविक क्या है? दिल्ली में एक दिन पहले भाजपा नेता सुशील मोदी ने दावा किया था कि नीतीश कुमार राज्यपाल बनना चाहते हैं. इससे जुड़े सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील मोदी की बातों का समर्थन किया. कहा कि उन्होंने जो कहा है, वो ठीक ही कहा है.

गलतफहमी के शिकार हो गए हैं नीतीश

Bihar Politics: जदयू के 90 प्रतिशत लोगों के भाजपा के संपर्क में होने और नीतीश कुमार के वापस NDA में आने की बात पर क्या भाजपा में विद्रोह हो जाएगा? इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि से भाजपा का अंदरूनी मामला है. लेकिन, जिस तरह से नीतीश कुमार बयान देते चल रहे हैं, उसे देख कर लग रहा है कि वो गलतफहमी के शिकार हो गए हैं. राजद के नेतृत्व में जब से नीतीश कुमार ने चलना शुरू किया है, तब से उनकी पार्टी ही समाप्त है.

जनाधार उनके साथ नहीं है. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार जो भी दावा करें, उसका कोई मतलब नहीं है. राजद के साथ न तो नीतीश कुमार का भविष्य है और न ही बिहार का भविष्य है. ये बात हम बार-बार बोलेंगे. मौके पर NDA में सीट की शेयरिंग कब होगी? इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा कुछ भी नहीं बोले, कहा उस पर बाद में बताएंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News