बिहार जातिगत सर्वे: बिहार की नीतीश सरकार ने आज जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सर्वे के दौरान धर्म से जुड़े आंकड़े भी जुटाए गए. इसकी भी जानकारी दी गई है. बिहार में सबसे ज़्यादा आबादी हिंदू धर्म को मानने वालों की है. उनके बाद मुसलमान धर्म को मानने वालों की संख्या है. हालांकि, दोनों धर्मों को मानने वालों की आबादी के बीच बड़ा फ़ासला है.
बिहार में हुए जातिगत सर्वे से जानकारी हुई है कि राज्य के करीब 13 करोड़ लोगों में 2146 लोग ऐसे भी हैं, जिनका कोई धर्म नहीं है.
ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार ने जातिगत सर्वे के आंकड़े किए जारी, जानिए किसकी कितनी संख्या भारी!
किस धर्म के कितने लोग
- हिंदू की कुल आबादी- 107192958 है तथा 81.99 प्रतिशत हैं.
- मुसलमान की कुल आबादी- 23149925 हैं तथा 17.70 प्रतिशत हैं.
- ईसाई की कुल आबादी 75238 है, तथा 0.057 प्रतिशत हैं.
- सिख की कुल आबादी- 14753 तथा 0.0113 प्रतिशत हैं.
- बौद्ध की कुल आबादी-111201 तथा 0.085 प्रतिशत हैं.
- जैन की कुल आबादी- 12523, तथा 0.0096 प्रतिशत हैं.
- अन्य धर्म की कुल आबादी- 166566 तथा 0.1274 प्रतिशत हैं.
- वही जिनका कोई धर्म नहीं हैं उनका आबादी -2146 तथा 0.0016% प्रतिशत हैं.
बिहार में कुल सर्वेक्षित परिवारों की कुल संख्या दो करोड़ 83 लाख 44 हजार 107 है और इसमें कुल जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 10 है. इसमें अस्थाई प्रवासी स्थिति में 53 लाख 72 हजार 22 लोग हैं.
उनके मुताबिक, “इसमें पुरुषों की जनसंख्या करीब चार करोड़ 41 लाख है और महिलाओं की संख्या करीब छह करोड़ 11 लाख है. अन्य में 82836 लोग शामिल हैं. हमारा लिंग अनुपात एक हजार पुरुष पर 953 महिलाएं हैं.”