होमबाजार/भावLargest Gold Reserves: दुनियाँ में सबसे ज्यादा गोल्ड रखने वाली टॉप टेन...

Largest Gold Reserves: दुनियाँ में सबसे ज्यादा गोल्ड रखने वाली टॉप टेन सरकारें, जानिए मोदी सरकार के पास कितना सोना हैं

Largest Gold Reserves: दुनियाभर की सरकारें अपने पास गोल्ड रिजर्व के रूप में रखती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है कि अगर कभी खराब समय आया तो यह सोने का भंडार काम आएगा. ऐसे में आइये जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व रखने वाली टॉप 10 सरकारें कौन सी हैं. इसके अलावा यह भी जानिए कि भारत सरकार के पास कितना गोल्ड रिजर्व है.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today:अक्टूबर के शुरू होते ही सोना के दाम में भारी गिरावट, वही चांदी स्थिर, जानिए लेटेस्ट रेट क्या हैं

बीते वर्षों में गोल्ड (Largest Gold Reserves)ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. बीते 2 साल में तो इस कीमती धातु ने सेंसेक्स की तुलना में काफी शानदार रिटर्न दिया है. केडिया एडवाइजरी के अनुसार पिछले 15 वर्षों में सोने ने करीब 400 फीसदी का मुनाफा कराया है. पिछले एक साल में सोने ने 17.51 फीसदी और पिछले 2 साल में 24.18 फीसदी का रिटर्न दिया है.

केडिया एडवाइजरी के अनुसार इस साल यानी 2023 में भी सोने से बड़ी उम्मीदें हैं. इस साल सोने की कीमतें 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकती हैं. वहीं चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया के अनुसार 2023 में सोने की कीमतों में तेजी की उम्मीद रख सकते हैं. इनके अनुसार गोल्ड का रेट 61,111 प्रति 10 ग्राम तक का स्तर दिखा सकता है.

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2,425 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 5338 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.

जानिए गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया के टॉप 10 देश

  1. अमेरिका : 8,133 टन सोना
  2. जर्मनी : 3,355 टन सोना
  3. इटली : 2,452 टन सोना
  4. फ़्रांस : 2,437 टन सोना
  5. रूस : 2,330 टन सोना
  6. चीन : 2,113 टन सोना
  7. स्विट्जरलैंड : 1,040 टन सोना
  8. जापान : 846 टन सोना
  9. भारत : 797 टन सोना
  10. नीदरलैंड : 612 टन सोना

नोट: गोल्ड रिजर्व के यह लेटेस्ट आंकड़े World of Statistics से लिए गए हैं.

The Bharat
The Bharathttp://www.thebharatnews.net/
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News