होमताजा खबरThreat to kill PM: पीएम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को धमाके से...

Threat to kill PM: पीएम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को धमाके से उड़ाने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई को छोड़ने की मांग

Threat to kill PM: मुंबई पुलिस को धमकी भरा एक मेल आया है. इसमें प्रधानमंत्री और अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को धमाके से उड़ाने की वार्निंग दी गई है. गुरुवार रात मिले इस मेल में सेंडर ने इसके बदले भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये की मांग की है. साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहाई भी मांगी गई है. मालूम हो कि बिश्नोई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के कई मैच होने हैं. ईमेल में कहा गया कि आतंकी गुट ने हमलों को अंजाम देने के लिए पहले से ही अपने लोगों को तैनात कर दिया है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मिला धमकी भरा ईमेल

पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भेजा गया जिसकी सूचना उसने मुंबई पुलिस को दी. माना जा रहा है कि यह मेल यूरोप से भेजा गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एनआईए से हमें ईमेल मिला है. इसे लेकर हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. हमें वह ईमेल आईडी भी मिली है जिससे एनआईए को ईमेल भेजा गया था. फिलहाल हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती जांच में यह मेल यूरोप से भेजा गया मालूम पड़ता है.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती है. यह विदेशी में बैठे किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है। हालांकि, सभी क्रिकेट मैचों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Mission Raniganj Review: कोयले की खदान में फसे 65 मजदूरों की जान बचाने वाले एक जांबाज माइनिंग इंजीनियर की कहानी!

अगर सरकार ने हमें 500 करोड़ रुपये नहीं दिए तो…

धमकी (Threat to kill PM) भरे मेल में कहा गया, ‘अगर सरकार हमें 500 करोड़ रुपये देने और लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने में विफल रही तो हम नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी उड़ा देंगे. हिंदुस्तान में तो सब कुछ बिकता है और हमने भी कुछ खरीदा है. तुम कितना भी सुरक्षित रहो मगर हमसे नहीं बच पाओगे. अगर कोई बात करना चाहते हो तो इस ईमेल पर ही करो.’ गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी विश्व कप मैचों पर हमले की धमकी दे चुका है. पन्नू के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है. उसने तीन सप्ताह पहले ही शाहीद निजार की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी.

पन्नू ने विदेशी नंबर से रिकॉर्ड किए गए भेजे मैसेज

अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा, ने FIR में कहा कि पन्नू ने किसी विदेशी नंबर से पहले से रिकॉर्ड किए संदेश के जरिए देश के लोगों को धमकी दी। साइबर अपराध शाखा के उप निरीक्षक एचएन प्रजापति की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया, ‘संज्ञान में आया है कि कई लोगों को फोन नंबर +447418343648 से पहले से रिकॉर्ड धमकी भरा संदेश मिला है.

जिन-जिन लोगों को यह संदेश मिला है उनमें से कई ने विभिन्न माध्यमों के जरिए पुलिस को इसकी शिकायत की है. मोबाइल फोन उपयोगकर्ता के कॉल उठाने के बाद बजने वाले पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा गया कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत नहीं होगी, बल्कि ‘विश्व आतंक कप’ की शुरुआत होगी. सिख्स फॉर जस्टिस खालिस्तानी झंडों के साथ अहमदाबाद धावा बोलने जा रहा है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News