होमताजा खबरIsrael Hamas Crisis: इस्राइल में अभिनेत्री नुसरत भरूचा लापता, अपने टीम के संपर्क...

Israel Hamas Crisis: इस्राइल में अभिनेत्री नुसरत भरूचा लापता, अपने टीम के संपर्क से हुई बाहर

Israel Hamas Crisis: फलस्तीन और इस्राइल के बीच माहौल गर्माया हुआ है. फलस्तीन आतंकवादी समूह हमास ने इस्राइल पर हमला किया, जिसके बाद दोनों देश में युद्ध जारी है. इसी बीच नुसरत भरूचा को लेकर एक चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. इस्राइल और फलस्तीन आतंकवादी समूह के बीच चल रहे टकराव के बीच अभिनेत्री इस्राइल में फंस गई हैं. नुसरत की टीम के एक सदस्य ने खुद इस बात की जानकारी दी, साथ ही अभिनेत्री से संपर्क को लेकर दिए बयान से फैंस की चिंता बढ़ा दी है.

इस्राइल में लापता नुसरत भरूचा 

नुसरत भरूचा की टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘दुर्भाग्य से नुसरत इस्राइल में फंस गई हैं. वह हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं.’ टीम के एक सदस्य के अनुसार, ‘आखिरी बार मैं उनसे शनिवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास संपर्क करने में कामयाब रहा था, जब वह एक बेसमेंट में सुरक्षित थीं. सुरक्षा उपायों के लिए, अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता है. हालांकि, तब से, हम संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढे: boAt दे रहा हैं सस्ते दामों में 3 स्टाइलिश Smartwatch, ब्लूटूथ कॉलिंग और तगड़ी बैटरी, जानिए कीमत!

टीम ने जारी किया बयान

टीम ने कहा, ‘हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, और उम्मीद करते हैं कि वह स्वस्थ्य और सुरक्षित वापस लौटेंगी.’ अगर जल्द नुसरत का पता नहीं चलता है तो भारतीय विदेश मंत्रालय से मदद की मांग की जा सकती है. जानकारी हो कि, हमास ने अचानक से इस्राइल पर बड़ा हमला (Israel Hamas Crisis) बोलते हुए एक साथ सैकड़ों मिसाइलें दाग दीं. इस कारण इस्राइल के 300 से अधिक नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. साथ ही 1000 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट हैं कि हमास के उग्रवादियों ने गाजा पट्टी से इस्राइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे.

इस्राइल-हमास में युद्ध जारी 

वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी युद्ध का एलान कर दिया है. नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं, ऑपरेशन में नहीं. हमास ने इस्राइल और उसके नागरिकों के खिलाफ एक जानलेवा हमला किया है। मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया. दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News