होमखेल/कूदICC World Cup 2023: कोहली के विराट फैन ने 40 घंटे में...

ICC World Cup 2023: कोहली के विराट फैन ने 40 घंटे में बनाई शानदार तस्वीर, अब खुद कोहली ने मिलकर दिया ऑटो ग्राफ

ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. पांच अक्तूबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया. मेजबान भारत का पहला मैच चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमें इस मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बीच टीम इंडिया ने मैच खेले बिना ही फैंस का दिल जीत लिया.

विश्व कप के लिए भारत की नई ट्रेनिंग किट भी जारी की गई है

नारंगी जर्सी में पांच अक्तूबर को टीम इंडिया ने तीन घंटे का गहन अभ्यास किया, जहां पूरी टीम मौजूद थी. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का एक दिव्यांग फैन टिकट लेने के लिए स्टेडियम पहुंचा था. इस फैन ने विराट कोहली की एक तस्वीर भी बनाई थी, जिसे बनाने में उसे 40 घंटे से ज्यादा का समय लगा था. कोहली सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस फैन से मिले और ऑटोग्राफ भी दिया.

ये भी पढ़ें: इस त्योहार Amazon दे रहा है Apple Macbook Air और HP Laptop पर ₹30,000 तक की भारी बचत, तो देर किस बात!

इस फैन ने बातचीत के दौरान कहा मैं श्रीनिवास हूं और ग्राफिक डिजाइनिंग का छात्र हूं. मैं चेन्नई से हूं और टिकट लेने के लिए यहां आया था, लेकिन मैं विराट कोहली से मिल गया. मैंने उनकी यह तस्वीर खुद बनाई है इसे बनाने में मुझे 40 घंटे से ज्यादा का समय लगा. वो मेरे पास आए और कहा कि इस तस्वीर पर वह अपने हस्ताक्षर करना चाहते हैं. मुझे लगा कि यह सपना है.

पूरी टीम को मेरा प्यार और विश्व कप के लिए शुभकामनाएं

मैंने उनसे एक फोटो के लिए कहा और उन्होंने तुरंत एक फोटो खिंचाई. वह मैदान में आक्रामक हो सकते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह बहुत दयालु हैं और बहुत अच्छे इंसान हैं. उनकी कवर ड्राइव की वजह से मैं उनका फैन बना. उसी शॉट की वजह से मैंने यह स्केच बनाया. हम फैंस शायद टीम पर दबाव बढ़ाते हैं, लेकिन यह सिर्फ प्यार है. पूरी टीम को मेरा प्यार और विश्व कप के लिए शुभकामनाएं.

दिव्यांग फैन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि वह बेहद दयालु और बेहद शानदार इंसान हैं.श्रेयस अय्यर ने भी प्रशंसक का अभिवादन किया और उसके साथ एक या दो तस्वीरें खिंचवाईं. भारत को विश्व कप (ICC World Cup 2023)  का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि वह मेजबान है और उसने हाल ही में फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News