होमताजा खबरNitish Cabinet News: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, पैक्स अध्यक्षों को मिला...

Nitish Cabinet News: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, पैक्स अध्यक्षों को मिला दिवाली का तोहफा समेत14 एजेंडों पर लगी मुहर

Nitish Cabinet News: नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार के जेल में मानसिक रोगियों को विशेष सुविधा मिलेगी. सभी 8 सेंट्रल जेल में एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की बहाली होगी. यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी. वहीं, बक्सर के राजपुर के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इधर, नीतीश सरकार ने पैक्स सदस्यों को दिवाली का तोहफा दिया है.

अनुदान राशि में इजाफा

मैनेजमेंट सब्सिडी में वृद्धि की गई है. प्रति क्विंटल 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक का इजाफा है. वहीं, चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत पर अनुदान राशि में इजाफा किया गया है. वर्ष 2022-23 में 10रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है. यह लाभ चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के 30 जून तक मिल पाएगा. 31 जुलाई तक शत प्रतिशत आपूर्ति किए जाने पर पैक्स को 25 रुपए क्विंटल और इसके बाद आपूर्ति किए जाने पर 20 रुपए क्विंटल का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आज होगा जारी या बढ़ेगी तारीख! पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स!

राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव में मौत पर मुआवजा

वहीं, चुनाव संचालन पुस्तिका की छपाई कोलकाता में की जाएगी. कोलकाता के सरस्वती प्रेस में पुस्तिका की छपाई पर कैबिनेट (Nitish Cabinet News) ने हरी झंडी दे दी है. राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत पर अनुदान राशि दी जाएगी. चुनाव आयोग की ओर से तय राशि अब अनुदान के तौर पर दी जाएगी. बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगाई है लोकसभा चुनाव की तैयारी देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें: पर्लस ग्रुप ने किस तरह छह करोड़ लोगों को लगाया 60,000 करोड़ का चूना, पर्ल ग्रुप का जानिए फर्जीवाड़ा!

कैप्टन शिव प्रकाश को सेवा विस्तार दिया गया

इधर, सिविल विमानन मुख्य उडययन प्रशिक्षक कैप्टन शिव प्रकाश का सेवा विस्तार किया गया है. 31अक्टूबर 2024 तक वे पद पर बने रहेंगे. कैप्टन शिव प्रकाश के सेवा विस्तार पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है. बक्सर के तत्कालीन राजपुर CO राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है. राकेश कुमार की बर्खास्तगी पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है. वे अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग हैं. बिहार के जेल में मानसिक रोगियों को विशेष सुविधा मिलेगी. सभी 8 सेंट्रल जेल में यह सुविधा होगी। हर जेल में एक एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की बहाली होगी. यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर की जायेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News