होमखेल/कूदWorld Cup 2023: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका...

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 134 रन से रौदा

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सबसे बड़ी हार मिली है. टीम को लखनऊ में साउथ अफ्रीका ने 134 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इससे पहले साल 1983 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 118 रन से हराया था. इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया, वहीं दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके. 109 रन की पारी खेलने के लिए डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उन्होंने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाया है.

ये भी पढ़ें: Post Office: पोस्ट ऑफिस दे रहा बैंक से भी ज्यादा ब्याज, जानिए ज्यादा ब्याज देने वाली कौन कौन सी है स्कीमें!

लगातार दूसरा मैच हारा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लगातार दूसरी हार मिली है. टीम को इससे पहले भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता है. टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रन से हराया था. पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर पहुंच गया है, जबकि कंगारू टीम 9वें नंबर पर पहुंच गई.

पहले पावरप्ले में तीन विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ​​​​​​निराशाजनक रही. पहले पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो दिए. ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बैटर मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट गए.

गलत डिसीजन के शिकार हुए स्टोयनिस

मार्कस स्टोयनिस ऑस्ट्रेलिया के छठे विकेट के रूप में आउट हुए. कगिसो रबाडा की गेंद (18वें ओवर की तीसरी गेंद) लेग स्टंप को छोड़ते हुए निकल रही थी. स्टोयनिस ने इस पर बल्ला लगाने की कोशिश की. जब गेंद बैट के पास से गुजर रही थी तब हल्की सी आवाज आई. साउथ अफ्रीकी विकेट कीपर और अन्य प्लेयर्स ने कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.

इसके बाद रिव्यू लिया गया. रिव्यू में थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर में आवाज आने के कारण स्टोयनिस को आउट दे दिया. हालांकि बाद में फिर से रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद बैट से नहीं बल्कि स्टोयनिस के ग्लव्स में लगी थी. जिस हाथ के ग्लव्स पर गेंद लगी थी, वह बॉल के संपर्क में आने के समय बैट पर नहीं था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News