Google Pixel 8: गूगल फॉर इंडिया इवेंट में एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक भारत में गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग होगी. मेड इन इंडिया गूगल पिक्सल 8 अगले साल यानी 2024 तक भारत में बनना शुरू हो जाएगा. गूगल फॉर इंडिया इवेंट में आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव मौजूदगी में गूगल ने भारत में अपने स्मार्टफोन को बनाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: Nokia Layoffs: नोकिया ने छोड़ा अपनो का हाथ, हालत हुई खस्ती तो कर दिया 14000 कर्मचारियों की छंटनी!
ऐपल के बाद गूगल का बड़ा ऐलान
बता दें ऐपल के बाद गूगल दूसरी दिग्गज टेक कंपनी है, जिसने भारत में गूगल पिक्सल 8 सीरीज को बनाने का ऐलान किया है. आमतौर पर ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां भारत में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं. गूगल पिक्सल 8 (Google Pixel 8) की भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए लोकल और इंटरनेशन प्लेयर्स के साथ साझेदारी की गई है.
क्या होगा फायदा
गूगल पिक्सल 8 के भारत में बनने से बड़ा फायदा होगा. कहने का मतलब भारत में बड़े पैमाने पर निवेश होगा. साथ ही लोगों को रोजगार पैदा होगा और भारत की अर्थव्यस्था को फायदा होगा. इसके अलावा भारत में स्मार्टफोन बनाने की वजह से पिक्सल 8 की कीमत कम हो सकती है. मौजूदा वक्त में पिक्सल 8 प्रो के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा है. लेकिन मेड इन इंडिया गूगल पिक्सल 8 के बनने कीमत घटकर हजारों में आ सकती है.
हाल ही में हुई लॉन्चिंग
बता दें कि हाल ही में गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो को लॉन्च किया गया है, जिसमें गूगल की लेटेस्ट इन-हाउट Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही यह एक AI बेस्ट स्मार्टफोन है. कैमरा और बैटरी के मामले में गूगल पिक्सल 8 सीरीज काफी शानदार