Mumbai To Patna Train: पर्व में त्योहारों को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. दुर्गा पूजा को लेकर लोग एक शहर से दूसरे शहर में सफर करने लगे हैं. जिसको लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना-भागलपुर-मालदा टाउन के रास्ते सोलापुर और मुंबई से गुवाहाटी के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. सोलापुर से खुलकर गाड़ी संख्या 01095 सोलापुर-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल 20 को पटना पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Result: BPSC ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 72 हजार 419 अभ्यर्थी पास
तो वहीं सीएसएमटी मुम्बई से खुलकरगाड़ी संख्या 01097 सीएसएमटी, मुंबई-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल 22 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी और फिर गुवाहाटी के लिए रवाना होगी.
01095 सोलापुर-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल
गाड़ी संख्या 01095 सोलापुर-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल सोलापुर से 19 अक्टूबर को 12.45 बजे खुलकर 20 अक्टूबर को 17.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 21.50 बजे पटना, 22.35 बजे मोकामा 23.40 बजे किउल और 21 अक्टूबर को 00.50 बजे जमालपुर, 01.30 बजे भागलपुर, 05.40 बजे मालदा टाउन रुकते हुए 18.30 बजे गुवा हाटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय और तृतीय वाता कूलित श्रेणी का एक-एक, शयनयान श्रेणी का 10 और साधारण श्रेणी का 06 कोच है.
01097 सीएसएमटी, मुंबई-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल
गाड़ी संख्या 01097 सीएस एमटी, मुंबई-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 21 अक्टूबर को 11.05 बजे खुलकर 22 अक्टूबर को 10.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 13.40 बजे पटना, 15.10 बजे मोकामा, 17.05 बजे किउल, 18.20 बजे जमालपुर, 19.35 बजे भागलपुर, 23.50 बजे मालदा टाउन रुकते हुए 23 अक्टूबर को 13.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 और साधारण श्रेणी का 16 कोच होंगे.