होमबाजार/भावLava Blaze 2 5G: रिंग लाइट के साथ भारत में लॉन्च हुआ...

Lava Blaze 2 5G: रिंग लाइट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Lava Blaze 2 5G, आपके बजट में मिल रहे तगड़े फीचर्स

लावा ब्लेज़ 2 5जी (Lava Blaze 2 5G )को आखिरकार भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह लावा कंपनी का सस्ता 5जी फोन है जिसे रिंग लाइट फीचर के साथ पेश किया गया है. रिंग लाइट कंपनी के किसी फोन में पहली बार दी गई है. इस फोन में प्रीमिमय ग्लास बैक डिजाइन दिया गया है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा समेत 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है. चलिए जानते हैं लावा के इस फ़ोन की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता.

ये भी पढ़ें: Leo Box Office : थलपति विजय की Leo ने की 11वें दिन बम्पर कमाई, मगर जवान से अभी भी बहुत पीछे

लावा ब्लेज़ 2 5जी की कीमत और उपलब्धता

इस फोन को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. इसकी सेल 9 नवंबर से लावा की वेबसाइट, कंपनी के रिटेल स्टोर्स और अमेजन पर आयोजित की जाएगी.

लावा ब्लेज़ 2 5जी (Lava Blaze 2 5G) के फीचर्स

इस फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है. इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720*1600 है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट दिया गया है. साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. इसकी रैम को वर्चुअली 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. यह एलईडी फ्लैश दी गई है. इसमें एचडी रिकॉर्डिंग जैसा फीचर दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में जीपीआरएस, एज, 3जी, 4जी, 5जी, ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक समेत बैटरी सेवर मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News